पति की चिता पर सती होने बैठी पत्नी, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा




मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी कोतवाली इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ने पति की चिता पर सती होने की जिद पकड़ ली। ग्रामीणों और घरवालों के लाख समझाने पर भी वह नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस को जबरदस्ती उसे चिता पर से उठाना पड़ा।
आपको बता दें कि मैनपुरी के अंगौधा गाँव मे रहने वाले गोरेलाल शाक्य की मृत्यु हो गई।गोरेलाल की मौत से उनके तीनों बेटे और पत्नी लौंगश्री का रो-रोकर बुराहाल हो गया। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे गोरेलाल के करीबी उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे। कि अचानक गोरेलाल की 75 वर्षीय पत्नी लौंगश्री ने सती होने का निर्णय ले लिया। लौंगश्री के अचानक लिए गए इस निर्णय से घरवालों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उन्हें लाख समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं। लोगों के काफी मना करने के बावजूद लौंगश्री ने श्रृंगार किया, चुनरी की साड़ी पहनी, हाथों में हरी चूड़ियां पहनी, माथे पर टीका लगाया, और पूजा की थाली सजाकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुँच गई। महिला के सती होने की खबर इतनी तेज फैल गई कि आस पास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। मुखाग्नि से पहले महिला चिता पर बैठ गई। लोगों ने काफी मना किया। करीब चार घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। खबर पाते ही मौके पर महिला हेल्पलाइन की टीम और कोतवाली पुलिस के साथ एसपी जसवीर सिंह सिरोही, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ परमानन्द पाण्डेय पहुँच गए। काफी समझाने के बाद उन्होंने महिला को जबरन चिता पर से उठाया। और लौंगश्री को सती होने से बचा लिया। बाद में लौंगश्री ने बताया कि आज उनकी तपस्या पूरी हो रही थी लेकिन पुलिस ने मेरी तपस्या को पूरा नहीं होने दिया।

Comments