बहादुरों का सम्मान करेगी सरकार, देगी 15 लाख रुपए




पाकिस्तान के खिलाफ हुए सन् 1965 और सन् 1971 के युद्ध में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों के लिए सरकार एक नयी सम्मान योजना लाने जा रही है...इसके तहत सैनिक या उसकी पत्नी को पंद्रह लाख रुपये देने का प्रस्ताव है...तीनों सेनाओं को ऐसे सैनिकों का ब्यौरा इकट्ठा करने को कहा गया है...यह प्रस्ताव एक्स सर्विसमैन विभाग की तरफ से तैयार किया गया है...इस युद्ध में कुछ नागरिकों ने भी बहादुरी का प्रदर्शन किया था...उनको भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है...

Comments