परिजन समझ रहे थे आत्महत्या, चार साल की मासूम ने किया पिता की हत्या का पर्दाफाश



बीते शनिवार की रात गौतम बुद्ध नगर स्थित कोतवाली फेज-टू क्षेत्र के पॉकेट फर्स्ट में संतोष का शव उसके ही घर में लटका मिला था। परिजन आत्महत्या समझकर उसके शव को लेकर दाह संस्कार के लिए बुलंदशहर स्थित अपने गांव ले गए। घरवाले दाह संस्कार करने ही वाले थे कि इसी बीच नींद से जागी संतोष की चार साल की बेटी ने पिता की मौत का पर्दाफाश कर दिया। रविवार की सुबह ड्यूटी से घर आई अपनी माँ को उसने बताया कि किस तरह उसके पिता की गला घोंटकर हत्या कर पंखे से लटकाया गया। चार साल की मासूम के बयान से लोगों के होश उड़ गए। घरवालों ने तुरंत बुलंदशहर पुलिस को खबर दी, पुलिस ने नोएडा पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद नोएडा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही में जुट गई।

बता दें कि मृतक संतोष बुलंदशहर निवासी था और उसने सात साल पहले इटावा निवासी ममता से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वह नोएडा स्थित भंगेल में रहने लगे। संतोष की एक चार साल की बेटी और एक दो साल का बेटा है। वह एक कंपनी में इलैक्ट्रिशियन के तौर पर काम करते थे। और उनकी पत्नी ममता पास ही एक कंपनी में काम करती हैं। इसी बीच उन्होंने गौतमबुद्ध नगर स्थित गेजा गांव के पॉकेट फर्स्ट सी-75 फ्लैट खरीद लिया, और लगभग 15 दिन पहले ही शिफ्ट हुए थे। यहाँ परिवार काफी अच्छे से रह रहा था कि उनके हँसते खेलते परिवार में ग्रहण लग गया। और शनिवार की रात संतोष का शव संदिग्ध हालत में अपने ही घर में पंखे से लटकता मिला। परिजन आत्महत्या समझकर उन्हें बुलंदशहर ले गए और संतोष का दाह संस्कार करने वाले थे कि संतोष की चार साल की बेटी गौरी ने बताया कि उसके सामने उसके घर दो आदमी गाड़ी से आये और पापा को खूब शराब पिलाई और जब वह बेहोश हो गए तो उनकी खूब पिटाई की। वह डर के कारण कमरे में घुस गई और थोड़ी देर बाद जब बाहर आई तो वो लोग पापा को लटका रहे थे। वह डर के कारण दूसरी बार कमरे में घुस गई और डरकर गहरी नींद में सो गई। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत करने के बाद नोएडा पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Comments