हिम्मत है तो 370 वापस लाने की बात कहे कांग्रेसः पीएम मोदी



हरियाणा में अपनी-अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए सभी पार्टियां तेजी से चनावी  प्रचार में जुटी हैं। इसी के चलते आज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े से बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए बेताब हैं। जनता ने जो जनादेश दिया है उससे पूरी दुनिया को पता चल गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं बल्कि एकजुट होकर विकास के रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि ये जनता के साथ का ही नतीजा है कि आज भारत इतने बड़े-बड़े फैसले ले रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने की बात करते थे तो विपक्ष के नेता उनका मजाक बनाते थे, उनका कैप्टेन कौन बनेगा और कौन उनकी टीम में काम  करेगा। उन्होंने बताया कि आज उनके पास कैप्टेन भी है, जनता भी है और मजबूत टीम भी। पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि वही विपक्ष आज अपनी टीम समेटने में जुटा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जब आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं। हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 पर बात करते हुए कहा कि ये पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को हिंसा और अलगाव से निकालकर सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए। और आज जम्मू कश्मीर व लद्दाख विकास के नए रास्ते पर चल चुका है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं, अगर हिम्मत है 370 और 35ए को वापस लाने की बात कहें। हरियाणा की जनता को बताएं कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो अनुच्छेद 370 और 35ए वापस लाएंगे। पीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इन्हें अनुच्छेद 370 से इतना अधिक लगाव क्यों है? पीएम मोदी ने राफेल सौदा पर विपक्ष को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पूरा जोर लगाया कि राफेल सौदा न हो पाए और न ही भारत में नया विमान आ पाए। लेकिन पिपक्षियों की लाख कोशिशों को बाद भी बीजेपी ने पहला लड़ाकू विमान भारत के नाम किया।


Comments