दादाजी के सपने को पोती ने किया साकार, हांसिल किया 6th JPSC में 29वां रैंक




नई दिल्ली- कहते हैं कि अगर हौंसले बुलंद हों तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किलें और मुसीबतें तो आम हैं। इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है झारखंड के हिंदू हाइस्कूल हजारीबाग के रिटायर्ड शिक्षक स्व. राजेंद्र सिन्हा की पोती और होम्योपैथ ओमप्रकाश सिन्हा की पुत्री सत्यबाला ने। जिन्होंने 6वीं जेपीएससी में 29वां रैंक लाकर लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की है।

दो बच्चियों की मां सत्यबाला ने विवाहित जीवन की सारी जिम्मेदारियों को निभाते हुए यह शानदार सफलता हासिल की है। इनका चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा में हुआ है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्व. दादा जी, बड़ों के आशीर्वाद और अपने पति विनोद सिन्हा के सहयोग को दिया है। साथ ही अपने आईएएस एकेडमी के शिक्षक राजेश के लिए आभार व्यक्त किया है। जिनके मार्गदर्शन में उन्हें सफलता मिली है।

Comments

  1. All the best budhi aur bebak hamesha shath rahta hai ajay & gudya ghatotand

    ReplyDelete
  2. Many many congratulation
    There is true words
    Failure Will Never Overtake If My Determination To Succeed Is Strong Enough

    ReplyDelete

Post a Comment