इंदौर की घटना पर गृहमंत्री बोले- पाकिस्तान से जुडे हैं तार, अल्तमश को किया गया गिरफ्तार

फोटो साभार- इंटरनेट 


भानु प्रताप सिंह 

ग्रेटर नोएडा : हाल ही में इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था.  जिस पर धर्म हिंसा को लेकर खूब कमेंट कसे जा रहे थे. सोमवार को उसी मामले में एक नया मोड़ आया है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि घटना में नाम बदलकर चूड़ी बेचने वाले जिस शख्स तस्लीम अली की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. 

मंत्री बोले- पाकिस्तान से जुड़े हैं तार |

मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ तस्लीम अली को भी गिरफ्तार किया गया था. तस्लीम को पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को गलत तरीके से छूने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. तस्लीम की गिरफ़्तारी के बाद बीते शनिवार को चार अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया था. दरअसल तस्लीम की गिरफ़्तारी के बाद कुछ लोगों ने थाने के बाहर घेराव किया था. जिसके बाद इंदौर पुलिस ने शनिवार को चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया.  उनमें से एक व्यक्ति अल्तमश खान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम से जुड़ा हुआ है. साथ ही मामले की जाँच करने हज अल्तमश के संबंथ पाकिस्तान से जुड़े होने का भी दावा राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अल्तमश खान सहित चार लोगों को इंदौर शहर में कुछ घटनाओं पर लोगों में असंतोष की भावना जगाने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश रचने से जुडे़ भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था. अल्तमश खान के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था. फिलहाल अल्तमश सहित जो चार लोग इंदौर में गिरफ्तार किये गये हैं पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है. 

Comments