विहिप ने आयोजित किया धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम


गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित सिग्मा-1 सेक्टर में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में विश्व हिंदू परिषद ने 'धर्म रक्षा निधि समर्पण' का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्रीमान राजकमल जी रहे। 

श्रीमान राजकमल जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को धर्म रक्षा निधि समर्पण हेतु जागरूक किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि समाज को बचाना है तो शिक्षा और चिकित्सा के विकल्पों को बढ़ावा देना होगा। विश्व हिंदू परिषद जो हमेशा समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करता है, उसे समाज के प्रति आर्थिक सहायता देने में दिक्कत ना हो इसीलिए विश्व हिंदू परिषद वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण का अभियान चलाता है। ताकि पूरे वर्ष तक एकत्रित धनराशि समाज कल्याण के लिए एवं धर्म रक्षा के लिए समर्पित की जा सके। 

राजकमल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद के मूल उद्देश्य और उपलब्धियां साझा करते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने अब तक 1 लाख 70,000 से अधिक एकल विद्यालय व अन्य सेवा प्रकल्पों को स्थापित कर समाज सेवा की है। हमें समाज को अपने सेवा प्रकल्पों के बारे में बताना होगा और नए प्रकल्प बनाने होंगे। इस दौरान श्रीमान राजकमल जी ने अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अब तक उन्होंने 40 देशों में यात्रा की है। जिसमें 7 देशों में विश्व हिंदू परिषद के मूल उद्देश्य और सनातन धर्म की रक्षा हेतु मंच साझा किया है। उन्होंने कहा कि वह 490 साल से चल रहे श्री राम मंदिर अभियान का हिस्सा बने। विश्व हिंदू परिषद ने आखिरकार श्री राम मंदिर निर्माण पूरा कर ही लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक नया नारा देते हुए कहा 'सौगंध राम की खाते हैं रामराज्य हम बनाएंगे।' राजकुमार जी ने कहा कि हमने जब भी भगवान श्री राम की कसम खाई है तो हमने उस कार्य को पूरा अवश्य किया है। और इस बार हम कसम खाते हैं कि जब तक ब्रह्मांड में या विश्व में भगवान राम को ना मानने वाला एक भी व्यक्ति रहेगा तब तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व में हर व्यक्ति को भगवान श्रीराम को अपना राजा मानना ही होगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम नगर प्रखंड के विशेष संपर्क प्रमुख श्रीमान सुखराम वर्मा जी ने की। उन्होंने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि हम सभी को धर्म कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा और हमें अपने समाज को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जागरूक करना होगा। हम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर हिंदुओं को जगाना होगा और उन्हें बताना होगा कि यदि हम एक साथ नहीं चले या हम अपनी संस्कृति को भूल गए तो आने वाले समय में अन्य धर्मों का कब्ज़ा हमारी विरासत पर होगा।

बता दें कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका श्रीमती मिताली जी भी मंचासीन थीं साथ ही ग्रेटर नोएडा के जाने-माने व्यवसायी श्रीमान कुलदीप जी भी मंचासीन रहे। गौतम बुध नगर जिले के विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री चंदन झा ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही कार्यक्रम में जिला व विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments